पुलिस द्वारा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

मुकेश अग्रवाल हिंदी शिखर न्यूज़ पत्थलगांव / नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला तत्काल गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजीराव एवं SDOP योगेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में महिला सम्बंधी अपराधों में तत्काल कार्यवाही कर निराकरण किये जाने सम्बंधी निर्देश दिए गए हैं ताकि पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके । इसी तारतम्य में पत्थलगांव थाने में नाबालिग लड़की के पिता निवासी ग्राम टुकुपखना थाना पत्थलगांव द्वारा अपनी पुत्री उम्र 09 वर्ष के साथ आरोपी गुरबारू राम उर्फ थेपा पिता भूरोराम उम्र 24 वर्ष साकिन टुकुपखना द्वारा जबरन खेत से ले जाकर अरहर बाड़ी में बलात्कार किया गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 376 , 376AB , 363 , 363A , व 5 , 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जो कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल बच्ची का मेडिकल कराया गया आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस टीम रवाना की गई , आरोपी घर से भाग गया था । पुलिस टीम द्वारा ग्रामवासियों की मदद से आरोपी के रिस्तेदारी में सभी तरफ टीम रवाना की गई जो आरोपी अपने ससुराल दीवानपुर में छिपा मिला आरोपी को थाना लाया गया जो पूछताछ में आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मोहसिन खान , उप निरीक्षक जे 0 एक्का , आर , जोहन एक्का द्वारा मुख्य भुमिका निभाई गई ।