देश के लिए सब कुछ कर दिया न्योछावर, याद किए गए बलिदानी

विनोद शुक्ला कि रिपोर्ट जिला कोरबा
कोरबा। पुलिस स्मृति दिवस पर कोरबा सहित देशभर में बीते 1 वर्ष के दौरान कर्तव्य निभाते हुए मातृभूमि पर अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले बलिदानी पुलिसकर्मियों का स्मरण किया गया। कोरबा में यह कार्यक्रम जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित पुलिस स्मारक मैं आयोजित किया गया। यहां पुष्प चक्र अर्पित करने के साथ बलिदानों के प्रति श्रद्धा निवेदित की गई।
21 अक्टूबर को हर वर्ष पुलिस स्मृति दिवस मनाए जाने की परंपरा बनी हुई है। इसका निर्वहन आज देशभर में किया गया। कोरबा जिले में पुलिस परिवार ने इस अवसर पर अपने जिले के उन बलिदानी पुलिसकर्मियों की नामावली का वाचन किया, जिन्होंने 1 वर्ष के दौरान देश सेवा करते हुए खुद को मातृभूमि के लिए समर्पित कर दिया। कोरबा के साथ-साथ प्रदेश और देश भर में जहां कहीं भी जांबाज पुलिस कर्मी दिवंगत हुए हैं, उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कोरबा जिले के बलिदानीयों के परिजनों को इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, जिन का सम्मान भी किया गया। जनप्रतिनिधियों के साथ ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सीएसपी कोरबा राहुल देव शर्मा, दर्री सीएसपी के एल सिन्हा, डीएसपी रामगोपाल करियारे सहित थाना और चौकी के प्रभारी गणमान्य जन और पत्रकारों ने बलिदानी पुलिस जवानों की स्मृति में पुष्प चक्र अर्पित किए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि देश के सभी पुलिसकर्मियों पर विशेष जिम्मेदारी हैं वह अपने अन्य दायित्वों के साथ सुरक्षा से संबंधित काम में लगे हुए हैं ऐसे में उनके बलिदान का स्मरण करना सभी के लिए महत्वपूर्ण है।