लेमरू प्रोजेक्ट के प्रभावित ग्रामीणों का विरोध , ग्रामीणों के विरोध के बावजूद प्रस्ताव पास करने का आरोप

विजय शर्मा हिंद शिखर न्यूज़ कापू। छतीसगढ़ सरकार की लेमरू प्रोजेक्ट को लेकर प्रभावित गांवों में बिरोध का स्वर शुरू हो गया है शासन के द्वारा हाथियों के बसाहट के लिए रायगढ़ के धरमजयगढ़ ब्लाक के कनचिरा ग्राम के लोंगो का कहना है कि अगर उनके गांव को लिया जाता हैं तो हम उसका विरोध करेंगे 2 अक्टूबर को ग्राम सभा मे बिरोध के बाबजूद प्रस्ताव पास कर दिया गया जबकि ग्राम सभा मे मात्र 52 ग्रामीण ही थे पंचायत सचिवों को अधिकारियों के द्वारा दबाब डाल कर प्रस्ताव। ग्राम सभा मे कराया जा रहा है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि लेमरू प्रोजेक्ट के लागू होने से उनके सामने कई तरह की मुसीबत आ जायेगी उन्हें अपने मवेशी कहा चराये यह भी समस्या होंगी क्यों कि घेराव के अंदर मवेशी ले जाने पर पाबंदी होंगी प्रस्ताव पास करने के लिये बिकास की बात कह रहे है जो सिर्फ कागजों पर सिमट कर रह जायेगी इस पर धीरे धीरे राजनीति भी शुरू हो गई है जिसका असर आगामी चुनावों पर पड़ेगा क्यों कि जहाँ से आवाज उठ रही है वह कांग्रेस का गढ़ माना जाता है।