ब्लड बैंक में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान, 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
सूरजपुर। जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक विभाग के द्वारा 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले स्वेच्छिक रक्तदान पखवाड़ा का शुभारंभ सादे समारोह में किया गया। इस दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह के नेतृत्व में मारवाड़ी युवा मंच के सुनील अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, विकास जैन, सुमित मित्तल व अन्य मंच सदस्यों एवं अन्य मतदाताओं के द्वारा प्रथम दिवस रक्तदान कर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह एवं अस्पताल अधीक्षक शशि तिर्की ने रक्त दाताओं को रक्तदान के लाभ से अवगत कराते हुए रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि ब्लड बैंक सूरजपुर में प्रतिदिन किसी भी समय रक्तदान किया जा सकता है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 15 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में ब्लड बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उक्त आशय की जानकारी ब्लड बैंक के कर्मचारी संतोष साहू ने दी।