राहुल गांधी , प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस द्वारा पुतला दहन, जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हाथरस रेप केस के विरोध में कैंडल मार्च
अम्बिकापुर/ यूपी सरकार का जो दमनकारी चेहरा सामने आया है, उसे पूरा देश देख रहा है, किस तरह रेप केस को परिवर्तित कर दिया गया, पीड़ित परिवार को प्रशासन बंधक बना कर रखी हुई है और इस दौरान पीड़ित परिवार से मिलने जाते समय राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के साथ किये गये दुर्व्यवहार के खिलाफ एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस द्वारा शहर के 10 चौराहों पर अलग-अलग पुतला जला कर हाथरस केस की निंदा करते हुए पूरे मामले को सरकार का फेलियर बताते हुए भर्त्सना की गई। युथ कांग्रेस व एनएसयूआई ने पीड़िता के साथ मौत के बाद कि गई प्रशासनिक कार्यवाही एवं परिवार की जो स्थिति अभी की गई है उसे इस प्रधानमंत्री मोदी का सत्ता व पावर का घमंड एवं सीएम योगी का कुशासन निरूपित किया है। इस दौरान संगम चौक, गांधी चौक, अम्बेडकर चौक, बिलासपुर चौक, थाना चौक, प्रतापपुर चौक सहित अन्य स्थानों पर पुतला दहन किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हाथरस रेप केस के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च
हाथरस रेप केस के विरुद्ध सरगुजा जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस कार्यालय कोठी घर से जय स्तम्भ चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर घटना की निंदा की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि यूपी सरकार पर मामला को दबाने एवं रेप केस को ही बदल देने, आधी रात को जबरदस्ती पुलिस के द्वारा लाश जलाने सहित पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन द्वारा बंधक बनाये जाने के मामले दर्ज होने चाहिए और इसकी जांच स्वतंत्र एजेंसी सीबीआई किसी रिटायर्ड उच्चतम न्यायालय के जज की अध्यक्षता में होनी चाहिए तभी सच्चाई सामने आएगी अन्यथा सत्ता के मद में मदमस्त सुशासन का दावा करने वाले योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा यूं ही गरीब परिवारों पर अत्याचार होता रहेगा। कैंडल मार्च में सभी अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।