अग्रसेन जयंती प्रतियोगिता कार्यक्रमों का शुभारंभ ,कोरोनावायरस को देखते हुए ऑनलाइन सिस्टम से होंगी प्रतियोगिताएं, कान्हा बनो एवं स्क्रैच प्रतियोगिता के साथ अग्रसेन जयंती की शुरुआत
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन जी की 48वींजयंती मनाई जा रही है । आज अग्रसेन भवन में प्रतियोगिताओं का विधिवत उद्घाटन किया गया इसके मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश, अग्रवाल सचिव अनिल मित्तल संरक्षक राम लाल अग्रवाल , अंजनी मित्तल, सत्यनारायण अग्रवाल, महिला मंडल की चंदा गर्ग एवं अर्चना अग्रवाल सहित समाज के वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित थे। जहां अग्रसेन जी की आरती के साथ अग्रसेन जी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया जिसमें आज कृष्ण बनो एवं स्क्रैच बनाओ प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।जिसको लेकर नवयुवक समिति ने व्यापक तैयारियां की हैं ।अग्रसेन नवयुवक समिति के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए समाज में ऑनलाइन सिस्टम से प्रतियोगिता करवाई जाएंगी जो प्रतियोगिताएं 1 तारीख से शुरू होकर 17 तारीख तक संपन्न होंगी सभी प्रतियोगियों को मोबाइल के माध्यम से प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी लेनी है एवं इस प्रतियोगिताओं के रिजल्ट भी ऑनलाइन सिस्टम से ही घोषित किए जाएंगे। आज की कान्हा बनो प्रतियोगिता में 45 प्रतियोगिता 35 प्रतियोगियों ने एवं स्क्रैच प्रतियोगिता में 40 प्रतियोगियों ने भाग लिया है जिसमें 15 -15 प्रतियोगियों को सेलेक्ट किया जावेगा इसके बाद इन प्रतियोगियों के बीच से प्रथम, द्वितीय, तृतीय के विजेता को घोषित किया जावेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अग्रवाल नवयुवक समिति के सचिव कैलाश अग्रवाल ,संस्कार गर्ग, अनीश गर्ग ,मयंक अग्रवाल साकेत अग्रवाल ,कौशल अग्रवाल शशांक जिंदल ,सौरभ मित्तल ,आयुष अग्रवाल, वीर सिंघल ,आर्यन मित्तल ,प्रियश मित्र,अक्षत अग्रवाल ,निहार गर्ग आयुष गोयल, प्रतीक मित्तल, श्याम सिंघल ,सौरभ मित्तल ,अनमोल गोयल, वेदांश मित्तल ,नमन अग्रवाल एवं सभी युवा टीम जी जान से अग्रसेन जयंती के कार्यक्रमों को सफल बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं।