युवक का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत , हत्या की आशंका
जशपुर/ बगीचा:-बगीचा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सतिखार में 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।घटना की जानकारी पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है,वहीँ पुलिस मामले की विवेचना में जुट भी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सतिखार गाँव से लगे जंगल में ग्राम का ही 30 वर्षीय युवक अशोक मिंज का शव बरामद हुवा है,उक्त शव जंगल किनारे खेत के पास पड़ा मिला।जिसे जंगल में पशुओं को चराने गये चारवाहाओं ने देखा और ग्रामीणों को शव मिलने का सुचना दिया,ग्रामीणों के मुताबिक युवक एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है, पिता के देहांत के बाद अपने परिवार का एकलौता पुत्र अपनी बुजुर्ग माँ के साथ कदमटोली घुघरी गांव में निवासरत था।ग्रामीणों की सूचना पर बगीचा थानाप्रभारी भास्कर शर्मा मौके पर पहुंचे और शव को पीएम के लिए मुक्तांजली वाहन से भेजा,श्री शर्मा ने बताया कि उक्त घटना ह्त्या है या आत्महत्या यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता है।: ब्