कोरबा

लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराने सड़क पर उतरे कलेक्टर–एसपी सड़कों पर निकले इक्का-दुक्का लोगों को दी हिदायत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने दिये निर्दश

विनोद शुक्ला ब्यूरो चीफ @ हिंद-शिखर समाचार कोरबा / जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आज से नगरीय निकाय क्षेत्रों सहित चिन्हांकित 33 ग्राम पंचायतों में सख्त लाॅकडाउन लागू हो गया है। लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सौंपी है। आज सुबह लाॅकडाउन के पहले दिन कलेक्टर श्रीमती कौशल जिले के पुलिस कप्तान श्री अभिषेक मीणा के साथ स्वयं शहर की सड़कों पर निकलीं। दोनों अधिकारियों ने कोविड वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले में लागू धारा 144 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर और एसपी ने शहर की सड़कों पर निकले इक्का-दुक्का लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी। दोनों अधिकारियों ने लोगों को रोककर घरों से बाहर निकलने का कारण पूछा और कोरोना से बचाव के लिए घर में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी। इस दौरान कुछ जगहों पर पुलिस और प्रशासन के कार्यपालिक दण्डाधिकारियों ने बेवजह बिना काम के बाईकों पर सवार होकर सड़कों पर घूम रहे लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की। सीतामणी चैक पर बार-बार समझाईस के बाद भी कुछ युवाओं के सड़कों पर बाईक लेकर बेकारण घूमने पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्यवाही की। बाइक सवार युवकों को धारा 144 का उल्लंघन तथा लाॅकडाउन के निर्देशों का पालन नहीं करने पर महामारी अधिनियम के तहत थाने में एफआईआर दर्ज कराने की भी चेतावनी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर, एसडीएम कोरबा श्री सुनील नायक, सीएसपी श्री राहूल देव सहित अन्य अधिकारी भी लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटे रहे।
कलेक्टर और एसपी ने कोसाबाड़ी चैक से होते हुए निहारिका, सुभाष चैक, घंटाघर, सीएसईबी चैक से टीपी नगर होकर सुनालिया चैक तक लाॅकडाउन के पालन का जायजा लिया। उन्होंने सुभाष चैक में सिर पर आटे का पैकेट रखकर जा रही बुजुर्ग महिला को जल्द घर पहुंचने की हिदायत दी। कलेक्टर ने इस महिला को अपने पास रखा एन-95 मास्क भी दिया और उसे मास्क लगाये रखने, बार-बार हाथों को साबुन पानी से धोने तथा घर पर रहने की सलाह दी। दोनों अधिकारियों ने सड़कों पर आने-जाने वाले इक्का-दुक्का लोगों को रोक-रोककर घरों से बाहर निकलने का कारण पूछा। किसी ने दवाई लेने तो किसी ने बैंक जाकर लौटने की बात कही। अधिकारियों ने सभी को बिना काम के बेवजह घरों से नहीं निकलने की समझाईस दी और लाॅकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी देकर सीधे घर जाने को कहा। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने सुनालिया चैक से रेलवे फाटक, पुराना बस स्टैंड, कोतवाली थाना से सीतामणी होकर रेलवे स्टेशन परिसर तक स्थिति का मुआयना किया।

कलेक्टर श्रीमती कौशल ने दिए लाॅकडाउन के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

कलेक्टर श्रीमती कौशल ने किसी भी परिस्थिति में लाॅकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को दिए। श्रीमती कौशल ने बिना मास्क लगाए और बेवजह सड़को पर घुमने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने के साथ-साथ गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज कराने को भी कहा है। उन्होने कंटेनमेंट जोन घोषित सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में निरीक्षण दल बनाकर नियमित निरीक्षण करने को भी कहा है। कलेक्टर ने लोगों से कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लागू किये गये लाॅकडाउन का पालन करने और शासन-प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी की है। श्रीमती कौशल ने यह भी चेताया है कि लाॅकडाउन लोगों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए लागू किया गया है। भारत सरकार और राज्य शासन के द्वारा जारी कोविड प्रोटोकाॅल संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड विधान की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ महामारी अधिनियम के तहत भी कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी। जिसके तहत एफआईआर दर्ज किया जायेगा और उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को जुर्माना या कारावास की सजा भी हो सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button