एनएसयूआई के पहल से विश्वविद्यालय ने खोला प्रश्न पत्र डाउनलोड करने का नया लिंक
अम्बिकापुर- एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल , सुरेंद्र गुप्ता, गौतम एवं अन्य साथियों ने छात्रों से कल के परीक्षा के बारे में चर्चा किया एवं उनके परेशानियों को जाना जो परीक्षा के दौरान उनको हुई जिसमे छात्रों ने बताया कि स्टूडेंट लॉगिन में कभी कभी नही हो रहा जिससे प्रश्न पत्र डाउनलोड करने में परेशानी हो रही जिसके बाद जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने संत गहिरा गुरु के कुलसचिव श्री विनोद एक्का जी से चर्चा कर अवगत करा बिना लॉगिन के लिंक उपलब्ध लड़ाने की मांग की जिसके बाद कुलसचिव ने छात्रहित में पहल करते हुए नए लिंक वेबसाइट में उपलब्ध करवा दी।हिमांशु जायसवाल ने बताया कि इस लिंक के खुल जाने से छात्रों को सीधे प्रश्न पत्र डाउनलोड हो जाएगा अन्यावस्यक लंबा प्रोसेस से छात्र बचेंगे ओर अगर किसी जगह नेट की समस्या है तो उनके सहयोगी भी व्हाट्सअप के माध्यम से प्रश्नपत्र भेज सकते है ये एक सरल प्रक्रिया की वजह से परीक्षा में दिक्कत नही होगा।