अम्बिकापुर,,,वैश्विक कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण लंबे समय तक होने वाले लॉक डाऊन से रोज कमाने खाने वाले परिवारों व विशेषकर मजदूर वर्ग के बेरोजगारी की चिंता कर मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा काम खोलने की मांग को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सोनी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला पंचायत सीईओ से भेंट की..उन्होने प्रवासी मजदूरों सहित स्थानीय गरीब परिवारों की चिंता व्यक्त करते हुए मनरेगा के राहत कार्यों को ज्यादा से ज्यादा खोलने की मांग की ताकि मजदूरों को शीघ्र राहत दी जा सके.. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंचायत सीईओ से चर्चा के दौरान जिले के सातों विकासखंडों में चलने वाले मनरेगा के राहत कार्यों की जानकारी तथा मजदूरों को प्रति दिवस भुगतान की जानकारी भी उपलब्ध कराने की मांग की.. इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति फुलेश्वरी सिंह, भारत सिंह सिसोदिया, प्रशांत त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे.।