रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए सूरजपुर नगरपालिका प्लेसमेंट कर्मचारी के परिजन न्याय की मांग को लेकर कोतवाली के सामने धरने पर बैठे

सूरजपुर।विगत लगभग 1 माह पूर्व प्लेसमेंट कर्मचारी हेमंत साहू की लाश रेलवे ट्रैक में औंधे मुंह पड़ी पाई गई थी, जिसको लेकर कुछ लोग इसे हत्या और कुछ आत्महत्या के रूप में देख रहे थे। पुलिस जांच के दौरान भी मौत को लेकर कोई स्पष्ट खुलासा न होने पर परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। परिजनों ने मृत्यु के कारणों की जांच और परिजनों को न्याय की मांग को लेकर कोतवाली थाना के सामने धरना दे दिया है। मृतक हेमंत साहू की मां और भाई ने पुलिस कार्यवाही पर उंगली उठाते हुए एक मां की फरियाद कब होगा बेटे का इंसाफ का बैनर लगाकर न्याय की मांग की है। गौरतलब है कि प्लेसमेंट कर्मचारी हेमंत साहू नगर पालिका की पेयजल सप्लाई कार्य में रात्रि कालीन ड्यूटी पर आया था और बगैर बताए अपने सहकर्मियों के साथ गोपी पुर गांव चला गया था जहां उन्होंने रात को अपने सहकर्मियों के साथ शराब भी पी थी लेकिन शराब पीने के बाद ऐसा क्या हुआ कि उसने रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर अपनी जान दे दी या फिर किसी ने हत्या कर लाश रेलवे ट्रैक पर फेंक दी। पुलिस की जांच में इन सब बिंदुओं का खुलासा ना होने के कारण परिजनों को पुलिस की जांच पर संदेह है और उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर वे धरने पर बैठ गए हैं।