युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… एक हफ्ते पूर्व पत्नी ने भी की थी फांसी लगाकर आत्महत्या…तब से फरार था युवक
ब्रेकिंग न्यूज बगीचा/पंड्रापाठ:-मामला विकासखण्ड बगीचा के ग्राम पंचायत भड़िया में एक युवक ने फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।घटना के बाद परिजनों की सूचना पर पुलिस शव का अंत्यपरीक्षण करा शव परिजनों को सौंपने की तैयारी में है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम।पंचायत भड़िया निवासी हीरा साय ने शुक्रवार की रात्रि अपने घर में फांसी लगा लिया।बताया जा रहा है कि सप्ताह भर पहले हीरा साय की पत्नी बिसनी बाई ने भी घर में फांसी लगा आत्महत्या कर लिया था,जिसके बाद से हीरा साय फरार चल रहा था।लोगों को शक था कि हीरा साय ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा होगा और घटना को अंजाम देकर कानूनी प्रक्रिया से बचने फरार भी हो गया।अचानक शुक्रवार को हीरा साय अपने घर पहुंचा जिसके बाद शनिवार सुबह उसका शव घर के अंदर कमरे में लटकता मिला।दोनों घटना पर पुलिस विवेचना में जुटी है।पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है।
पंडरापाठ चौकी प्रभारी जगसाय पैंकरा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।