अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में फरसाबहार पुलिस को मिली सफलता… ईंंट भट्ठा के चौकीदार की हत्या के आरोपी गिरफ्तार… एक हजार रुपए एवं सोने के कण बना हत्या का कारण
ब्रेकिंग न्यूज़: जशपुर/फरसाबहार। थाना क्षेत्र फरसाबहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोखी में विगत शनिवार की रात्रि वर्मा ईंट भट्ठा में चौकीदार सुखराम सिंह रौतिया पिता जेन्जर सिंह उम्र 75 वर्ष जाति रौतिया की अज्ञात आरोपियों ने गले के नीचे धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दीं थी। जिसपर वर्मा ईंट भट्ठा संचालक जितेंद्र प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी सोमावार के मार्गदर्शन में ईंट भट्ठा के आसपास के लोगो से गहन पूछताछ कर जानकारी के आधार पर मोहन राम पिता बुधन राम उम्र 33 वर्ष जाति भुइहर निवासी बोखी पर शक शंका जाहिर होने पर कड़ाई से पूछताछ में बताया कि बोखी गांव के ही एक व्यक्ति घरजिया विनोद राम बैगा पिता स्व आनन्द राम बैगा उम्र 45 वर्ष जाति भुइहर साकिन चोंगरीबहार तीतर मारा चौकी दोकडा थाना कांसाबेल हालमुकाम बोखी ( ससुराल ) के साथ मिलकर घटना वाली रात शनिवार को मृतक के घर शराब पीने के लिए पैसा मांगने गए थे। किंतु मृतक द्वारा पैसा देने से मना करने पर टंगिया से प्रहार कर मार दिया। और आरोपी विनोद राम द्वारा मृतक के थैले से एक हजार रुपए एवं सोने के कण ( जो इस क्षेत्र में लोगों के द्वारा मिट्टी से निकाला जाता हैं) को लेकर अपने मूल गांव तितरमारा चोंगरीबहार चला गया। आरोपी मोहन राम द्वारा दी गई सूचना पर विनोद राम बैगा को हिरासत में लिया गया और एक हजार रुपये व सोने के कण बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस अंधे कत्ल की गुथी सुलझाने में थाना प्रभारी एस आई प्रदीप सिदार, ए एस आई मालिक राम चौहान, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र कुमार भगत, आरक्षक सुरेश एक्का, शोभित साय, रामसागर नायक, नीलम साय पैंकरा, वृतिकेशन पैंकरा, केश्वर राम भगत, सैनिक शिवानंद साय, महेश यादव एवं कुंवर राम ने सराहनीय कार्य किया।