छोटे भाई की पत्नी कि टांगी मारकर नृशंस हत्या…आरोपी फरार
मैनपाट- कमलेश्वर पुर थाना के अंतर्गत ग्राम पथराई मोहल्ला कलेसर टिकरा की अनिता माझी अपने रिश्तेदार के यंहा घूमने गई थी रात वापस आई उस वक्त मृतिका के घर कोई भी नहीं था पति
संतु माझी शौच के लिए गया था तभी पति का बड़ा भाई जीत लक्ष्मण मांझी उम्र 38 साल पिता रामनाथ से किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई गुस्से में आरोपी ने घर में रखे हो टांगी से मृतिका के सिर पर तबाह तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई , हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया जहां मौके पर अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है वह शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी बिजय प्रताप सिंह , एएसआई सहदेव वर्मन , सुजीत पाल मकरध्वज व पूरी टीम जांच में जुटी है जिले से फरेसिक एक्सपर्ट अधिकारी श्री कुजूर की टीम भी मौके पर मौजूद है हैं