आईआईटी जेईई व नीट की परीक्षा केन्द्रों में छात्र-छात्राओं के आने-जाने की निःषुल्क व्यवस्था करेगी जिला प्रषासन.. जिले की छात्राओं के साथ एक परिजन का भी वहन किया जायेगा खर्च : कलेक्टर रणबीर शर्मा
छात्र व छात्राए नोडल अधिकारी, सहा नोडल अधिकारी व जिला प्रषासन के जारी किये गये नंबरो पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
सूरजपुर।आज कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा राज्य शासन के निर्देष पर जिले के छात्र-छात्राओं के हित में निर्णय लेते हुए सराहनीय कदम उठाया है, जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि जिला प्रषासन सूरजपुर जिले के ऐसे छात्र व छात्रा जो राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई आईआईटी जेईई व नीट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले हैं उनके परीक्षा केन्द्रो तक जाने व घर वापसी हेतु निःशुल्क वाहन व्यवस्था कराई जायेगी। जिसमें उन्होनें छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्राओं के साथ उनके किसी एक परीजन को भी साथ ले जा सकने की अनुमति दी है, जो भी पूर्णतः निःषुल्क होगा।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेष परीक्षाओं जैसे आईआईटी जेईई तथा नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए निःषुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देष दिये गये हैं। छत्तीसगढ़ में आईआईटी जेईई के लिए पांच सेंटर बनाए गए हैं जिसमें पार्थिव काॅलेज सिरसा भिलाई, पार्थिव काॅलेज सरोना रायपुर, एलसीआईटी काॅलेज बिलासपुर, चैकसे काॅलेज बिलासपुर एवं सी.व्ही. रमन विष्वविद्यालय कोटा बिलासपुर को बनाया गया है, जहाॅ परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी जिसका समय प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से शाम 06 बजे तक होगी। इसके अतिरिक्त नीट की परीक्षा 13 सितम्बर को आयोजित होगी। जिन परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर आवष्यकतानुसार बस, मिनीबस, जीप, आदि वाहनों की व्यवस्था सुनिष्चित करने कहा है। इन्हीं निर्देषों के परिपालन में आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाष छिकारा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक ली गई। जिसमें सूरजपुर एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, भैयाथान एसडीएम श्री प्रकाष सिंह राजपूत, प्रतापपुर एसडीएम श्री सी.एस.पैकरा, जिला षिक्षा अधिकारी श्री विनोद राय, जिला परिवहन अधिकारी श्री अतुल असैया, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री विष्वनाथ रेड्डी एवं मिषन समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान श्री शषिकांत सिंह उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर के द्वारा जिले के छात्र-छात्राएॅ जो परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं, उनकी पहचान करने एवं क्षेत्रों के आधार पर सूची तैयार करने के निर्देष दिये। साथ ही परिवहन अधिकारी को सूची के आधार पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वाहनों में सीमित संख्या में छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था सुनिष्चित करते हुए आवष्यकता अनुरूप बस, मिनीबस, जीप आदि वाहनों की व्यवस्था करने कहा है। कलेक्टर ने छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग वाहन की व्यवस्था करने निर्देषित किया है। कलेक्टर ने इस संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाष छिकारा मो. नं. 9868931571 को बनाया है। इसके साथ ही सहायक नोडल अधिकारी एसडीएम सूरजपुर श्री पुष्पेन्द्र शर्मा 8462809927, एसडीएम भैयाथान श्री प्रकाष राजपूत मो. नं. 9926462935, प्रतापपुर एसडीएम श्री सी.एस.पैकरा मो.नं. 9575191856, जिला परिवहन अधिकारी श्री अतुल असैया मो.नं. 7879636480 होंगें। छात्र-छात्रा अथवा उनके परिजन रजिस्ट्रेषन कराने के लिए नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी सहित जिला प्रषासन द्वारा जारी किये गये नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। जिसमें तहसीलदार सूरजपुर मो.न. 9406368410, सीईओ जनपद सूरजपुर मो नं 9009630583, तहसीलदार रामानुजनगर मो.नं 9165360500, सीईओ जनपद रामानुजनगर मो नं 7610448520, तहसीलदार प्रेमनगर मो नं. 8821039525, सीईओ जनपद प्रेमनगर मो.नं 9644085986, तहसीलदार भैयाथान मो.नं 9630087323, सीईओ जनपद भैयाथान मो.नं. 9165086873, तहसीलदार ओड़गी मो.नं. 8120033969, सीईओ जनपद ओड़गी मो नं 9926192534, तहसीलदार प्रतापपुर मो नं 9753649521, सीईओ जनपद प्रतापपुर 9826520171 से संपर्क किया जा सकता है।
बताया गया है कि जिले के छात्र व छात्राओं को वाहन में बैठने के लिए स्थान पूर्व ही सुनिष्चित किया गया है जिसमें कलेक्ट्रेट कार्यालय सूरजपुर, एसईसीएल रेस्टहाउस भटगांव, एवं प्रेमनगर, रामानुजनगर, भैयाथान में जनपद पंचायत कार्यालय में छात्र व छात्राओं को एकत्रित किया जायेगा, जिसके लिए समस्त तहसीलदारों को उनके क्षेत्र के अनुसार जिम्मेदारी सौंपी गई है। वाहनों के साथ नोडल के तौर पर संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखंड षिक्षा अधिकारी, मंडल संयोजक अलग-अलग दिवस में केन्द्र तक जायेंगें जिसमें 01 सितम्बर को सूरजपुर, 02 सितम्बर को भैयाथान, 03 को ओड़गी, 04 को रामानुजनगर, 05 को प्रेमनगर, 06 को प्रतापपुर के नोडल अधिकारी केन्द्र तक छात्र-छात्राओं के साथ होंगें। जिला केन्द्रों से जेईई परीक्षा के लिए प्रतिदिन वाहन रवाना की जायेगी जो कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर के परीसर से दोपहर 12 बजे रवाना होगी। इस यात्रा में जिला प्रषासन भोजन व ठहरने की व्यवस्था के साथ यात्रा में पानी व स्नैक्स, बिस्किट की व्यवस्था भी करेगा जिसके लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देषित किया है।