कुमेली फॉल में सेल्फी लेते गिरे दूसरे युवक का भी शव बरामद…दो 2 माह पहले ही हुई थी शादी
सूरजपुर. सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखंड स्थित कुमेली घाट झरने के पास सेल्फी लेने के दौरान सोमवार की सुबह दो युवक 50 फिट गहरी खाई में गिर गए थे रिश्ते में दोनों मामा भांजा थे हादसे में मामा को तो बचा लिया गया था लेकिन भांजा लापता हो गया था।
उसकी खोजबीन में सूरजपुर नगर सेना की रेस्क्यू टीम लगी हुई थी लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका था। मंगलवार की सुबह अंबिकापुर से रेस्क्यू की टीम भी पहुंची। दोनों जिलों की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया। शव बरामद करने में करीब 24 घंटे लगे। शव देख परिजनों में मातम फैल गया। ग्राम सुरता निवासी 19 वर्षीय युवक अमित, उसकी पत्नी होलिका, बहन सीमा व मामा ग्राम जगमला निवासी अमरजीत सोमवार को अलग-अलग बाइक से पिकनिक स्पॉट कुमेली घाट घूमने और पूजा-अर्चना के लिए सुबह करीब 10 बजे पहुंचे थे। अमित की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी।
यहां सभी घूम रहे थे। इसी बीच अमरजीत कुमेली घाट की ऊंचाई पर खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था जबकि भांजा अमित भी वहीं खड़ा था। सेल्फी लेने के दौरान अमरजीत का पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर खाई में गिरने लगा। मामा को गिरते देख अमित ने उसका हाथ पकडक़र बचाने का प्रयास किया
अमित उसे बचा तो नहीं पाया और दोनों करीब 50 फिट पानी से भरे खाई में गिर गए। पत्नी व बहन की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद अन्य लोगों ने अमरजीत को बचा लिया लेकिन अमित गहरे पानी में लापता हो गया था।
दोनों जिले की टीम ने किया रेस्क्यू
खाई में गिरने की सूचना पर तहसीलदार केसी जाटवर मौके पर पहुंचे। उन्होंने जिला सेनानी को इसकी सूचना दी तो नगर सेना की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने अमित को गहरे पानी में ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिल पाई।
मंगलवार की सुबह अंबिकापुर से गोताखोरों की टीम भी कुमेली घाट पहुंची। सुबह 8 बजे से रेस्क्यू शुरु किया गया, इसके बाद करीब 11.30 बजे दोनों जिले की रेस्क्यू टीम ने अमित का शव बरामद कर लिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पत्नी सदमे में
मृतक अमित की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी और वह अपने ससुराल में पहली बार घूमने आया था। इसके बाद सभी कुमेली घाट पहुंचे थे। अमित का शव जैसे ही बाहर निकाला गया वहां मौजूद उसके परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल हो गया, वहीं इस घटना से पत्नी सदमे में है। पुलिस ने आगे की औपचारिकता पूरी करने के बाद शव उसके परिजन को सौंप दिया।