अम्बिकापुर। कॉलेज और विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित कमेटी ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों की परीक्षा जून में पूरी कराने की अनुसंशा कर दी है। कमेटी की अनुसंशा 9 मई को उच्च शिक्षा विभाग को सौंपी जाएगी।परीक्षा ऑफलाइन ही पहले की तरह होगी। बता दें कि ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए सभी विवि के पास इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं है। एक साथ ही सभी विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर की उपलब्धता नहीं है न ही टेक्निीशियन हैं। नए सिरे से परीक्षा के लिए अलग से खर्च करना पड़ेगा, पहले ही प्रश्न पत्र छपवाने में करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं।
मास्क पहनना अनिवार्य होगा
इस बार परीक्षार्थियों के शारीरिक दूरी को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ एक कक्षा में अब 40 की जगह 20 परीक्षार्थी ही बैठ पाएंगे। दरअसल परीक्षार्थियों के बीच एक मीटर की दूरी रखना अनिवार्य होगी। परीक्षा जल्द होगी इसके लिए गेप नहीं रखा जाएगा। रविवार अवकाश के दिन भी परीक्षा कराने को लेकर सहमति बनी है।
Nice