गाँजा तस्कर दो आरोपी गिरफ्तार…चालक फरार ….तपकरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
जशपुर/फरसाबहार:-तपकरा पुलिस ने एक बार फिर गाँजा तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है।
विदित हो की तपकरा थाना पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा तरफ से एक सफेद टाटा इंडिगो कार क्रमांक यू पी 70 बी एच 7071 से तीन व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर उत्तरप्रदेश की ओर जा रहे है। इस सूचना पर तपकरा थाना प्रभारी बी ए शर्मा द्वारा अपने स्टाफ के साथ फरसाबहार तिराहा तपकरा में नाकाबंदी का लिया और उक्त कार के आने पर उसे रोकने से कार का चालक तेज गति से भागने लगा जिसका पीछा करते हुए फरसाबहार रोड़ में उसे रोका गया जंहा कार का चालक जंगल की ओर भागने में सफल रहा। किन्तु कार में सवार दो व्यक्ति सुरेश चंद्र जायसवाल पिता स्व. शंकरलाल जायसवाल उम्र 45 वर्ष तथा मुन्नालाल पाल पिता कल्लू राम पाल उम्र 52 वर्ष दोनों निवासी ग्राम रैपुरा थाना करछना जिला इलाहाबाद उत्तरप्रदेश को पकड़ लिया गया एवं वाहन की तलाशी लेने पर पाया गया कि आरोपियों द्वारा वाहन की डिक्की के पास मोडिफाइड कर अलग से एक चेंबर बनाकर उसके भीतर अलग अलग चार पैकेट में जिसके प्रत्येक पैकेट में पैकेट सहित 5 – 5 किलो गांजा कुल 20 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये एवं परिवहन वाहन की कीमत लगभग चार लाख रुपये को जप्त किया गया। तथा धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में तपकरा थाना प्रभारी बी एन शर्मा के साथ चौकी प्रभारी करडेगा जयनंदन मार्बल, आरक्षक दिनेश्वर यादव, नीरज तिर्की, राजकुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।