अम्बिकापुर बनारस मार्ग में कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत बाइक सवार एसईसीएल कर्मी की मौत
प्रतापपुर।. अंबिकापुर- बनारस मार्ग स्थित जरही पेट्रोल पंप के समीप कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक चालक एसईसीएल कर्मी की हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना सोमवार बीते देर रात की हैं। आज पीएम पश्चात उसका शव परिजनों को सौंपा गया वहीं पुलिस ने कार जप्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जरही न्यू शक्तिनगर निवासी फुल सिहं गोंड़ 34 वर्ष अपने बाइक क्रमांक CG 15 CY 9841 से कपसरा से अपने घर लौट रहा था।जैसे ही वह जरही पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था की रायगढ़ से बनारस जा रही तेज रफ्तार कार CG 13 AH 4683 ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे वह सिर के बल सड़क पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल भटगांव अस्पताल पहुंचाया जहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल भटगांव पुलिस जांच में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के किया हवाले
सड़क हादसे के बाद पेट्रोल पंप के पास मौके पर जुटी भीड़ ने कार चालक विनोद कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार जप्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
Bahut dukh ki bat hi