पंचायतों में सड़को का बुरा हाल,शासकीय राशि का खुलकर किया जा रहा दुरुपयोग
लखनपुर- जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों में निर्माण कियव गए सीसी सहित अन्य सड़क भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ने के बाद अब ग्रामीणों के लिए अनुपयोगी दिखाई दे रहे हैं।मामला सुदूर वनांचल ग्राम पटकुरा का है जहां 14वे वित्त राशि से बनाए गए 13 लाख के 2 सीसी सड़क चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटकुरा मुख्य मार्ग से कोदवारी नाला तक तथा पटकुरा अटल चौक से चिता घुटरी मार्ग तक सीसी सड़क निर्माण ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव उपसरपंच के द्वारा किया गया हैं। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि सीसी सड़क का निर्माण इतना घटिया स्तर का किया गया है कि सड़क के किनारे दरार पड़ने के साथ गिट्टी बाहर निकलने लगी है। गौरतलब है कि पटपुरा मुख्य मार्ग से कोदवारी मुख्य मार्ग नाला तक ₹650000 का ग्राम पंचायत की ओर से सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था सड़क के निर्माण कार्य करते वक्त सरपंच सचिव के द्वारा गुणवत्ता विहीन सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था ग्रामीणों के मुताबिक 6 से 7 माह पूर्व मुख्य मार्ग से कोदवारी मार्ग में 14वें वित्त की राशि से ₹650000 का सीसी सड़क निर्माण कार्य कराया गया था सीसी सड़क के नीचे मिट्टी के कटाव हो जाने से इस मार्ग में चार पहिया वाहनों के आने जाने से कभी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है साथ ही अटल चौक से चीता घुटरी मार्ग में भी गुणवत्ता विहीन सीसी सड़क का निर्माण पंचायत के द्वारा कराया गया है।
जांच कर की जाएगी कार्यवाही-एसडीओ
लखनपुर जनपद एसडीओ से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि 14 वे वित्त से कराए कार्य की उन्हें कोई जानकारी नही है।14वे वित्त की राशि के संबंध में जानकारी लेना हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है। अगर अनियमितता बरती जा रही है तो सरपंच सचिव से इस सम्बंध में बात की जाएगी।