सूरजपुर

प्रतापपुर की छात्रा ने नगर का बढ़ाया मान….विश्व आदिवासी दिवस पर छात्रा हुई सम्मानित.जिला पंचायत सूरजपुर में आदिवासी व विशेष जनजाति पंडो के उत्साहवर्धन हेतु शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

सूरजपुर।  नगर पंचायत प्रतापपुर स्थित आजाक कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी शिलकी पैकरा ने वर्ष 2020 में आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में 90.33 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले के टॉप टेन में अपना बनाया है।विश्व आदिवासी दिवस पर जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही जिला व राज्य स्तर से छात्रवृत्ति देने की बात भी कही गई।

ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सूरजपुर में आदिवासी व विशेष जनजाति पंडो के उत्साहवर्धन हेतु शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाता है।व्याख्याता श्रीमती शशि पाठक ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सूरजपुर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ,सीईओ श्री आकाश छिकारा और छत्तीसगढ़ संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन कर जिले के टॉप टेन में आए कक्षा 10 वीं व 12वीं की छात्र छात्रओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कलेक्टर महोदय ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए खूब लग्न व मेहनत से पढ़कर लक्ष्य हासिल करने की बात कही वही संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े जी ने पढ़ लिख कर देश मे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई है।

ईमानदारी एवं कठिन परिश्रम का प्रतिफल: शशि पाठक

हर्ष व्यक्त करते हुए कक्षा शिक्षिका श्रीमती शशि पाठक ने बताया कि छात्रा शुरू से ही मेहनत कर रही थी
हम सबको उस पर पूरा विस्वास था कि टॉप टेन में नाम आएगा ये उपलब्धि उसके ईमानदारी से किए गए कठिन परिश्रम की है ।आगे भी हमारा प्रयास जरी रहेगा ताकि छात्राएं अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षण पाकर सफल हो सकें।

हम सब की उपलब्धि : प्राचार्य

चर्चा के दौरान संस्था के प्राचार्य भारत नाग ने बताया कि यह उपलब्धि हमारे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय है आगे भी निरंतर प्रयास जारी रहेगा । इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी विद्यालयीन स्टाफ को बधाई देते हुए और बेहतर करने को प्रोत्साहित किया है।

कलेक्टर बनने की है चाह..

चर्चा के दौरान शिलकी पैकरा ने बताया कि आगे जाकर कलेक्टर बनाना चाहती हूं । मैन शिक्षकों के निर्देशानुसार समयसारणी बनाकर पढ़ाई की आगे भी नियमित जारी रहेगा ।उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता पिता और शिक्षकों को दिया है।
छात्रा की उपलब्धि पर परिजन समेत विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button