ब्रेकिंग …कला केंद्र में तीन सब्जी विक्रेता सहित अम्बिकापुर में 7 कोरोना पॉजिटिव… प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग कला केंद्र पहुंचते हैं सब्जी लेने…शहर में हड़कंप
अम्बिकापुर: अम्बिकापुर में शाम 5ः35 बजे तक 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टी हुई है। इनमें से 3 मरीज कला केंद्र में सब्जी बेचने वाले हैं सब्जी विक्रेताओं के कोरोना संक्रमित होने सेशहर में हड़कंप मच गया प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग कला केंद्र सब्जी लेने पहुंचते हैं स्वास्थ्य विभाग के लिए सब्जी विक्रेताओं के प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करना बहुत मुश्किल होग। इसके अतिरिक्त 2 मरीज मायापुर तथा एक-एक मरीज जयस्तंभ चौक एवं घुटरापारा के हैं। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में 21 मरीज, साई हॉस्टल में 4 मरीज तथा एम्स रायपुर में 4 मरीज भर्ती है। जिले में अब तक 257 पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें से 226 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। रविवार को 106 संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच हेतु सैम्पल लिया गया है।