कोरोना से विश्रामपुर के 35 वर्षीय युवक की मौत…सूरजपुर कलेक्टर ने की पुष्टि
बिश्रामपुर:- सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत जयनगर के कांसा पारा निवासी 35 वर्षीय युवक कुछ दिनों पूर्व बनारस धार्मिक कार्यक्रम से गया हुआ था। जहां से वह 2 दिन बाद वापस अपने घर लौटा था। इसकी जानकारी परिवार वालों द्वारा ना तो स्वास्थ्य अमले को दी गई और ना ही प्रशासनिक अमले को। 3 दिन बाद सर्दी खांसी व बुखार होने की वजह से परिवार वालों ने उसे अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया था। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। मेडिकल कॉलेज में युवक का कोरोना टेस्ट कराया गया। करोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद और करोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं मिलने की वजह से उसे दवाई देकर घर भेज दिया गया था लेकिन लगातार उसका स्वास्थ्य बिगड़ता ही गया। युवक का स्वास्थ्य बिगड़ता हुआ देखकर परिवार वालों ने अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था जहां उसकी स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने एम्स रायपुर रेफर कर दिया क्या। एम्स रायपुर में मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान युवा की मौत हो गई।
कलेक्टर ने की पुष्टि
सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने युवक की मौत की पुष्टि करते हुए कहां की युवक की मौत की जानकारी मुझे है इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सैंपल लेने में जुटा स्वास्थ्य अमला
युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य अमले की नींद खुली और अब वह ग्राम पंचायत जयनगर के कासापारा सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों का सैंपल ले रहा है। जबकि क्षेत्र में स्वास्थ्य अमले को प्रशासन द्वारा पहले से ही तैनात करके रखा गया है। लेकिन इसकी जानकारी तक स्वास्थ्य अमले को नहीं हुई और जब युवक की मौत हो गई तब एम्स द्वारा युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई। तब कहीं जाकर स्वास्थ्य कर्मचारियों की नींद खुली और आनन-फानन में उनके द्वारा लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की गई।