राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर अम्बिकापुर अग्रवाल युवा मंच द्वारा राम मंदिर में की गई आकर्षक साज-सज्जा…शहर में बांटे गए हजारों की संख्या में दिये
अम्बिकापुर- राम मंदिर निर्माण को लेकर जहां पूरे देश में उत्साह का माहौल है इसी क्रम में अंबिकापुर शहर में भी बड़े उत्साह के साथ राम मंदिर को सजाया गया है इतना ही नहीं दीपावली की तरह शहर को सजाने के लिए हजारों की मात्रा में दिए भी बांटे गए हैं जो आज शाम जलाए जाएंगे साथ ही राम मंदिर की भी साज सज्जा की गई है. झालरों से पूरे मंदिर प्रांगण को सजाया गया है जो रात में देखने से मनमोहक होगा। अग्रवाल युवा मंच के द्वारा अंबिकापुर शहर में 2100 दिए बांटे गए हैं मंदिर को इस तरह सजाया गया है जैसे दीपावली पर्व जैसा पूरा माहौल बन गया है
अंबिकापुर जय श्रीराम के नारे से गूंज रहा है लोग अपने घरों में हनुमान और श्रीराम के झंडे लगाकर अपने उत्साह को बताने का प्रयास कर रहे हैं दिए बांटने में अग्रवाल युवा मंच के ऋषभ गर्ग अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल पवन अग्रवाल राहुल गर्ग शिवम अग्रवाल आकाश गोयल निहाल बंसल सहित अन्य लोग शामिल है