जशपुर

अगस्त में एसोसिएशन का चरणबद्ध ज्ञापन कार्यक्रम

जशपुरनगर:- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निर्देश पर क्रमोन्नति, पदोन्नति,वेतन विसंगति,लंबित महंगाई भत्ता,अनुकम्पा नियुक्ति,पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला एवम सभी विकासखंडों में चरणबद्ध ज्ञापन माह अगस्त में माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम जिला एवं विकासखण्ड के उच्च अधिकारियों को सौपा जाएगा। जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, प्रांतीय संगठन मंत्री एलडी बंजारा, जायेश टोपनो, तनु ठाकुर ने बताया कि 10 वर्ष की सेवा पश्चात क्रमोन्नति की पात्रता होती है, प्रदेश में ऐसे हजारों सहायक शिक्षक, शिक्षक व व्याख्याता है, जिनकी सेवा 10 वर्ष से अधिक है, किन्तु अवरोधक नियम के कारण उन्हें क्रमोन्नति नही मिली, जिससे उन्हें प्रतिमाह 10 से 14 हजार मासिक वेतन का नुकसान हो रहा है।
पदोन्नति की प्रक्रिया पर विराम और क्रमोन्नत वेतनमान का न दिया जाना सेवा शर्तों की अवमानना के साथ साथ सीधा आर्थिक नुकसान है। एसोसिएशन ने शासन से प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर सेवावधि की गणना कर एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवावधि पर क्रमोन्नत वेतन देने की मांग की है ।
जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में जिला में लगभग एक हजार से भी अधिक प्राथमिक प्रधान पाठक के पद रिक्त हैं मिडिल प्रधान पाठक एवम प्राचार्य के पद भी रिक्त हैं पर बरसों से पदोन्नति अवरुद्ध है।विडम्बना यह है कि दशकों से इन रिक्त पदों की दायित्यों का निर्वहन शिक्षक साथी कर रहे हैं पर पदोन्नति से वंचित हैं। एसोसिएशन ने शिक्षकीय सेवा के आधार पर अर्हता धारी शिक्षकों को तत्काल पदोन्नति देने की मांग की है
व्याख्याता – शिक्षक के वेतन अंतर के अनुपात में शिक्षक – सहायक शिक्षक का वेतनमान निर्धारित कर वेतन विसंगति को दूर किया जावे।
नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जावे। पं/ननि व एल बी संवर्ग के लंबित अनुकम्पा नियुक्ति को नियम बनाकर 90 दिनों में निराकृत कर आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति दिया जावे। समस्त कर्मचारियो के लंबित महंगाई भत्ता को शीघ्र प्रदान किया जावे।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला जशपुर के जिला उपाध्यक्ष आदित्य गुप्ता, लिलाम्बर यादव, सरीन इकबाल, रामकुमार तिवारी, भोलाराम डनसेना, वेदानंद आर्य, अमित कैवर्त्य, विजय साव, छबिराम यादव, शिवा भगत, जनक यादव, राईसुल खान, विमल जायसवाल ने कहा है कि क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति व लंबित महंगाई भत्ता की मांग को लेकर अगस्त माह में 17 अगस्त से 29 अगस्त तक चरणबद्ध मांग पत्र जिला व ब्लॉक में दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button