आपसी विवाद में पति ने पत्नी पर चलाई तीर.. निशाना चूकने से तीर पड़ोसी के बच्चे को लगी..बच्चे की मौत

बगीचा – पति-पत्नी के आपसी विवाद में गुस्साए पति ने अपनी पत्नी पर तीर धनुष से हमला कर दिया पत्नी बचने के लिए एक और झुकी जिससे तीर की जद में पड़ोसी का बच्चा आ गया और तीर बच्चे की सिर में घुस गया जिससे बच्चे की मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के बगीचा के ग्राम बगडोल में एक दिव्यांग बच्चे की तीर लगने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि आरोपी ने तीर अपनी पत्नी पर चलाया था लेकिन बच्चे को लग गई। आरोपी फरार है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है नरेंद्र नाम का एक कोरवा युवक का शनिवार को दोपहर में नशे की हालत मे अपने पत्नी से विवाद हुआ, विवाद के बाद पति ने तीर धनुष निकाल लिया व पत्नी को मारने के धनुष तान दिया डर से पत्नी इधर उधर भागने लगी, तभी युवक नेे पत्नी पर निशाना लगा कर तीर छोड़ दिया, किंतु पत्नी ने तीर के निशाने से एक तरफ हट कर अपने आप को बचा लिया , परंतु उस तीर की जद में दोनों पैर दिव्यांग पड़ोसी का बच्चा आ गया, और तीर आधा बच्चे के सर में आ घुसा। घटना के बाद आरोपी पड़ोसी को यह कहकर थाने जाने से रोक लिया कि मैंं बच्चे का इलाज करा दूंगा । आरोपी ने बच्चे का इलाज स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर से करा दिया पर सर में घुसा आधा तीर घातक था, जिससे बच्चे की हालत खराब होने लगी, और बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की हालत खराब होने के बाद से ही आरोपी फरार है। बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों को पता चलने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।