पिता का हत्यारा आरोपी पुत्र गिरफ्तार…अरगोती तपतापारा जंगल से किया गया गिरफ्तार
उदयपुर:- उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकेरी में 23 जुलाई 2020 को सायं 4:30 बजे आपसी विवाद में पुत्र ने पिता को मारकर खत्म कर दिया था। बीच-बचाव करने पहुंचे अपनी मां को भी मार कर अधमरा कर दिया था । मामले को गंभीरता से लेते हुये नव पदस्थ थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने टीम बनाकर हत्या करके फरार आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए पतासाजी शुरू किए तथा आरोपी को अरगोती के तपतापारा जंगल से गिरफ्तार किया गया।
घटना के संबंध में उदयपुर थाना निरीक्षक अलरिक लकड़ा ने बताया कि 23 जुलाई 2020 को चकेरी निवासी भगत सिंह उर्फ छोटू ने सायं 4:30 बजे करीब नागर जोतने के विवाद को लेकर पिता द्वारा डंडे से मारे जाने के बाद आवेश में आकर पुत्र भगत सिंह ने खुद ही अपने पिता कमला प्रसाद को गेड़ा से पीट पीट कर मार डाला इस दौरान बीच बचाव के लिए पहुंची आरोपी युवक ने अपनी माँ चुमेन बाई को भी सीना, कमर, हाथ, पैर में जमकर प्रहार करते हुए बुरी तरह से घायल कर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मृतक का बड़ा लड़का रामदेव घर आया तथा उसके द्वारा थाना उदयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले में उदयपुर पुलिस ने धारा 302 तथा 307 का अपराध कायम कर फरार आरोपी की तलाश करते हुए अरगोती तपतापारा जंगल से 24 जुलाई को सायं 7 बजे करीब गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया था। घायल महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में जारी है। शनिवार को पिता के हत्यारे पुत्र को न्यायालय पेश कर दिया गया है। आरोपी के गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, उप निरीक्षक बी आर कश्यप, सहायक उप निरीक्षक अजित मिश्रा, प्रधान आरक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक अमित विश्वकर्मा, लाखन सिंह एवं देव नारायण कंवर सक्रिय रहे।