PWD के सब इंजीनियर CP बंजारे 21 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार…

मनेंद्रगढ़, एमसीबी जिला: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में लोक निर्माण विभाग (PWD) के सब इंजीनियर सीपी बंजारे को सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार को ₹21,000 की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। इंजीनियर बंजारे ने एक ठेकेदार के लंबित बिल को मंजूरी देने के लिए कथित तौर पर ₹30,000 की मांग की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय ठेकेदार अंकित मिश्रा को बिल पास कराने के एवज में सब इंजीनियर सीपी बंजारे द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। लंबी बातचीत के बाद, यह राशि ₹21,000 पर तय हुई। ठेकेदार मिश्रा ने फौरन इस मामले की सूचना सरगुजा ACB को दी। ACB ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद, सब इंजीनियर को पकड़ने के लिए एक सुनियोजित ट्रैप ऑपरेशन किया एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम गुरुवार को मनेंद्रगढ़ पहुंची। योजना के तहत, ठेकेदार को केमिकल युक्त नोट दिए गए और उन्हें इंजीनियर के कार्यालय भेजा गया। ठेकेदार द्वारा जैसे ही रिश्वत की तयशुदा रकम सब इंजीनियर बंजारे को सौंपी गई, बाहर इंतजार कर रही ACB की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद, ACB की टीम ने तुरंत सब इंजीनियर बंजारे के आवास पर भी तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस मामले में ACB आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।




