अम्बिकापुर

धनतेरस एवं दीपावली पर्व के अवसर पर पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी जारी

अंबिकापुर। सरगुजा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में, धनतेरस (दिनांक 18/10/25) और दीपावली (दिनांक 20/10/25) त्यौहारों पर शहर में होने वाली संभावित भारी भीड़ और यातायात जाम की समस्याओं को देखते हुए अंबिकापुर पुलिस ने सख्त ट्रैफिक एडवायजरी जारी कर दी है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशों पर शहर में जाममुक्त यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
यातायात के सुचारू संचालन के लिए चौक-चौराहों पर फिक्स पीकेट, आउटर पेट्रोलिंग और नाकाबंदी सहित यातायात पुलिस का अमला मौजूद रहेगा।

चार/तीन पहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित मार्ग:

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शहर के पाँच प्रमुख व्यावसायिक मार्गों पर चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा:
* देव होटल से महामाया चौक की ओर।
* अग्रसेन चौक से थाना चौक की ओर।
* ब्रम्ह मंदिर मोड़ से संगम चौक की ओर।
* थाना चौक से महामाया चौक की ओर।
* गुदरी चौक से संगम चौक की ओर।

पार्किंग व्यवस्था:

आम जनता की सुविधा के लिए शहर में कुल 08 पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से मुख्य हैं:

* कलाकेन्द्र मैदान और सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में (गांधी चौक और ब्रम्ह मंदिर तिराहा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए)।
* निशांत मेडिकल के बगल में (सभी टू-व्हीलर वाहनों के लिए)।
* पुराना बस स्टैंड (अग्रसेन चौक व नया बस स्टैंड से आने वाले वाहनों के लिए)।
* कोतवाली थाना के सामने रोड (गुदरी चौक से आने वाले वाहनों के लिए)।

भारी वाहनों/यात्री बसों हेतु डायवर्सन:

शहर के मुख्य मार्ग पर यातायात का दबाव कम करने के लिए यात्री बसों और अन्य फोर व्हीलर वाहनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। सभी रूट की बसें और भारी वाहन रिंग रोड का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

* मनेन्द्रगढ़/बनारस रोड से आने वाले वाहन: सांई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेसीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर रोड होते हुए गंगापुर मोड़ (रिंग रोड) से बस स्टैंड पहुंचेंगे।
* गढ़वा/प्रतापपुर रोड और रायगढ़/बिलासपुर रोड से आने वाले वाहन: रिंग रोड का प्रयोग करते हुए निर्धारित चौराहों (जैसे लरंगसाय चौक, भारतमाता चौक) से होते हुए बस स्टैंड की ओर जाएंगे।

आपातकालीन सेवाओं को छूट:

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आपातकालीन सेवा (Emergency Services) संबंधी वाहनों को शहर में आने और बाहर जाने के लिए इन प्रतिबंधों से छूट रहेगी।
सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सुगम यातायात और अपनी सुरक्षा के लिए जारी की गई ट्रैफिक एडवायजरी का अनिवार्य रूप से पालन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button