सूरजपुर

बनारस स्टेट हाईवे पर उड़ती धूल बनी जहरीली हवा, पोड़ी मोड़ पर जनजीवन अस्त-व्यस्त..मरम्मत के नाम पर डस्ट डालकर गायब हुए ठेकेदार, एक हफ्ते में सुधार नहीं तो चक्का जाम की चेतावनी

चंद्रिका कुशवाहा सूरजपुर।
बनारस स्टेट हाईवे पर स्थित पोड़ी मोड़ इन दिनों धूल और गड्ढों का अड्डा बन चुका है। हालात इतने बदतर हैं कि सड़क पर खड़ा होना भी दूभर हो गया है। ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते सड़क की मरम्मत के नाम पर केवल डस्ट डाल दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में धूल का गुबार छाया रहता है।

स्थानीय दुकानदारों, राहगीरों, स्कूली बच्चों और आम जनता का कहना है कि इस धूल के कारण सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। लगातार उड़ती धूल ने लोगों को खांसी, सांस व आंखों की एलर्जी जैसी बीमारियों का शिकार बना दिया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बने अभी एक साल भी नहीं हुआ था, लेकिन घटिया निर्माण के चलते यह पहले ही गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। मरम्मत के नाम पर सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया, जिससे समस्या और विकराल हो गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को शिकायत दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। न तो सड़क की मरम्मत हो रही है और न ही धूल से राहत के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर सड़क की मरम्मत शुरू नहीं हुई, तो वे पोड़ी मोड़ पर चक्का जाम कर आंदोलन को बाध्य होंगे।

लोगों का कहना है कि “विकास पगला गया है, सड़कें साल भर भी नहीं टिक रहीं और अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। ये सड़क नहीं, अब बीमारियों का रास्ता बन चुकी है।”
जनता अब ठोस कार्रवाई चाहती है, केवल आश्वासन नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button