पांच दिनों से लापता विवाहिता, चिंतित पति ने लगाई पुलिस से गुहार
महेश यादव मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ललेया में एक विवाहिता के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने से पूरा परिवार सदमे में है। पत्नी के पांच दिनों से घर न लौटने के बाद चिंतित पति विनेश मझवार ने मंगलवार को थाना प्रभारी को लिखित आवेदन सौंपकर अपनी धर्मपत्नी जीवन मझवार को खोजने की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम ललेया निवासी विनेश मझवार ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी जीवन मझवार (उम्र लगभग 23 वर्ष) दिनांक 10 अक्टूबर 2025 की दोपहर को घर से बाहर निकली थीं, जिसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है। आज 15 अक्टूबर 2025 तक पाँच दिन बीत चुके हैं, लेकिन जीवन मझवार वापस घर नहीं लौटीं।
परिजनों ने अपने स्तर पर सभी संभावित जगहों पर खोजबीन की, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से संपर्क किया, लेकिन जीवन मझवार का कोई सुराग नहीं मिल पाया। थक-हारकर पति विनेश मझवार ने कमलेश्वरपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आवेदक ने थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि उनकी पत्नी को जल्द से जल्द ढूंढने में उनकी मदद करें। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी दर्ज कर ली है और महिला की तलाश में जुट गई है।
अपील: यदि किसी भी व्यक्ति को जीवन मझवार के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तत्काल पुलिस थाना कमलेश्वरपुर या उनके पति विनेश मझवार (मो. 9307256113) से संपर्क करें, ताकि एक परिवार की चिंता दूर हो सके।






