अम्बिकापुर

अनुशासनहीनता और शासकीय कार्यों में लापरवाही पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित..

'धरती आबा' योजना के शिविर से भी थे अनुपस्थित

अम्बिकापुर । जनपद पंचायत उदयपुर के अंतर्गत कार्यरत ग्राम पंचायत कुमहेवा के सचिव श्री शिवभजन सिंह को शासकीय आदेशों की अवहेलना, घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत उदयपुर से दिनांक 29 सितंबर 2025 को प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।
सचिव शिवभजन सिंह पर आरोप है कि उनकी ड्यूटी धरती आबा योजना के तहत आयोजित महत्वपूर्ण शिविर में लगाई गई थी, परंतु वे बिना किसी पूर्व अनुमति के उससे अनुपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, घरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत कर्मयोगी अभियान के तहत 15 सितंबर 2025 को ग्राम पंचायत कुमहेवा के आदि कर्मयोगियों के प्रशिक्षण में भी उनकी ड्यूटी थी, जिसमें उन्होंने घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता का परिचय देते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई।
इतना ही नहीं, उन्हें मनरेगा के तहत स्वीकृत सेग्रीगेशन शेड कार्य को पूर्ण करने हेतु जनपद पंचायत से बार-बार निर्देशित किया गया था, किंतु श्री सिंह द्वारा कार्य में कोई रुचि नहीं ली गई, जिसके कारण यह कार्य अधूरा पड़ा रहा। इसके अलावा, सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण न करने और जनपद स्तर पर अपील की सुनवाई हेतु उपस्थित न होने की भी गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई थीं।
लगातार अनुपस्थित रहने, निर्देशों की अवहेलना करने और शासकीय कार्य में उदासीनता बरतने के साथ-साथ जनपद पंचायत से जारी कारण बताओ सूचना पत्र का भी उन्होंने कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं किया। इन सभी कृत्यों को पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम-3 का उल्लंघन पाते हुए, जो कि दंडनीय है, श्री शिवभजन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जनपद पंचायत उदयपुर निर्धारित किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button