पुलिस की बड़ी सफलता: 14 घरों में चोरी का मुख्य आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार, 2 लाख का सामान जब्त

अंबिकापुर (सरगुजा)।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, गांधीनगर पुलिस ने 14 घरों में हुई बड़ी चोरी के मुख्य आरोपी को घटना के 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का लगभग ₹2 लाख रुपये का सामान भी बरामद किया है।
मामले का विवरण:
थाना गांधीनगर में दिनांक 06/10/25 को प्रार्थी कुनाल सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि वह और अन्य किरायेदार दशहरा मनाने के लिए अपने घर गए हुए थे। इस बीच, दिनांक 04/10/25 की देर रात सुभाषनगर बनारस रोड स्थित अंजलीघोष के किराये के मकान में 14 अलग-अलग कमरों में चोरी की वारदात हुई। चोरों ने विभिन्न कमरों से पंखा, टीवी, स्मार्टवॉच, लैपटॉप, वुफर, मोबाइल फोन, जूते, ब्लेजर, और लगभग ₹35,000 रुपये से अधिक की नकदी (हालांकि नकदी में से अधिकांश खर्च हो जाने की सूचना है) सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को आरोपियों का तत्काल पता लगाने और गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
गांधीनगर पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के अवलोकन के बाद, पुलिस ने संदिग्ध की पहचान की और लगातार प्रयासों के बाद आरोपी अक्षय पटेल (उम्र 21 वर्ष, साकिन सिलसिला कुर्मीपारा, थाना लुन्ड्रा) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी अक्षय पटेल ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोटरसाइकिल पर आकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से चोरी का सामान, जिसमें पंखा, टीवी, स्मार्टवॉच, लैपटॉप, वुफर, 02 मोबाइल फोन, 02 गैस सिलेंडर, डीटूएच और घरेलू कपड़े शामिल हैं, बरामद किए। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल, मौके से टूटा हुआ ताला, और घटना में प्रयुक्त छड़ भी जब्त की गई। जब्त किए गए कुल मशरूका की कीमत लगभग 02 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी ने चोरी की गई कुछ नकदी खाने-पीने में खर्च होना बताया।
आरोपी अक्षय पटेल के विरुद्ध धारा 238, 3(5) बी. एन. एस के तहत अपराध सिद्ध पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। मामले में शामिल अन्य फरार आरोपी की तलाश पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही है और उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी, और आरक्षक अतुल शर्मा, राहुल सिंह, रमन मण्डल की सक्रिय भूमिका रही।


