नागरिक की सजगता ने टाल दी अनहोनी, पुलिस की तत्परता से 1 घंटे में मिले गुमशुदा बच्चे

अंबिकापुर (सरगुजा)।
सरगुजा पुलिस ने एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, एक संवेदनशील नागरिक की सहायता से महज एक घंटे के भीतर दो गुमशुदा नाबालिगों को सुरक्षित रूप से बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। यह त्वरित और सफल कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा की गई।
मामला आज दिनांक 08/10/25 को गांधीनगर थाना क्षेत्र के बनारस रोड स्थित अग्रवाल इंडस्ट्रीज के पास सामने आया। नवापारा निवासी नागरिक आयुष पटेल ने देखा कि दो अबोध नाबालिग बिना किसी परिजन के अकेले घूम रहे हैं। आयुष पटेल ने तत्काल नागरिक दायित्व निभाते हुए पुलिस टीम और स्थानीय लोगों को सूचना दी, और बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर थाना गांधीनगर पहुँचाया।
घटना की जानकारी मिलते ही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने तुरंत पुलिस टीम को त्वरित कार्यवाही करने और नाबालिगों के परिजनों को तत्काल खोजकर सुरक्षित सुपुर्द करने के लिए निर्देशित किया।
गांधीनगर पुलिस टीम ने बिना विलंब किए बच्चों से परिजनों के बारे में पूछताछ शुरू की और विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से सूचना प्रसारित कर जानकारी जुटाने का सघन प्रयास किया। पुलिस के सतत प्रयासों और तकनीकी सहयोग के बल पर, केवल 01 घंटे के भीतर दोनों गुम नाबालिगों के परिजनों की पहचान कर ली गई।
बच्चों के सुरक्षित मिलने की सूचना पर परिजन थाना पहुँचे और अपने बच्चों को सकुशल देखकर भावुक हो उठे। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरगुजा पुलिस का आभार जताया और विशेष रूप से संवेदनशील नागरिक आयुष पटेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनकी जागरूकता ने इस बड़ी अनहोनी को टाल दिया।
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, महिला आरक्षक प्रिया रानी, और तेजश्वरी राजवाड़े सक्रिय रहे।




