दुकान में सामान लेने गए बच्चों को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर: जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक दुकानदार ने दुकान पर सामान खरीदने आए तीन नाबालिग बच्चों को सिर्फ पीटा ही नहीं, बल्कि उनके हाथ रस्सी से बांध दिए और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस जघन्य अपराध के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना 24 जुलाई 2025 की है, जब ग्राम कोठी निवासी बाल गोविंद पंडो और राजेंद्र पंडो के तीन बच्चे आरोपी राम लखन सिंह की दुकान पर गए थे। किसी मामूली बात पर हुए विवाद के बाद, राम लखन सिंह ने अपनी क्रूरता की हदें पार करते हुए मासूमों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया।
पीड़ित बच्चों के माता-पिता की शिकायत पर रघुनाथनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), किशोर न्याय अधिनियम (JJ Act) और एससी/एसटी एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आज, 11 सितंबर 2025 को आरोपी राम लखन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।





