एंटी करप्शन ब्यूरो का शिकंजा: रिश्वत लेते फिर पकड़ाया एक पटवारी, सूरजपुर में बाबू भी रंगे हाथों गिरफ्तार

अंबिकापुर – सरगुजा संभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। एसीबी ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए, दो अलग-अलग मामलों में एक पटवारी और एक भू-अभिलेख बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बलरामपुर में पटवारी 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया।
बलरामपुर जिले के पंडरी गांव में पटवारी मोहन राम को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। यह कार्रवाई एक किसान प्रियांशु दुबे की शिकायत पर की गई, जो अपनी पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए लंबे समय से परेशान थे। पटवारी ने काम करने के लिए उनसे 13 हजार रुपये की मांग की, और किसान के मना करने पर काम रोक दिया।
किसान प्रियांशु दुबे ने एसीबी से संपर्क किया। शिकायत की पुष्टि होने के बाद, एसीबी ने एक सुनियोजित जाल बिछाया। बुधवार को जब किसान रिश्वत की रकम पटवारी को दे रहा था, तभी एसडीपी प्रमोद कुमार खेस के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने मौके पर छापा मारा और उसे रंगे हाथों दबोच लिया। पटवारी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सूरजपुर में भू-अभिलेख बाबू भी चढ़ा हत्थे
इसी तरह का एक और मामला सूरजपुर में सामने आया है। यहां भू-अभिलेख कार्यालय के बाबू प्रमोद यादव को एक जमीन का नक्शा बनाने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। भू-स्वामी सौरभ सिंह आडिल ने इसकी शिकायत एसीबी के सरगुजा कार्यालय में की थी।
शिकायत की पुष्टि होने पर, एसीबी की टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। जैसे ही सौरभ सिंह आडिल ने बाबू को रिश्वत की तय रकम सौंपी, ACB की टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी बाबू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



