अंबिकापुर: मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक का पीछा कर चालक और खलासी पर हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर – गांधीनगर थाना पुलिस ने एक ट्रक चालक और खलासी पर जानलेवा हमला करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपनी मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक का पीछा कर चालक और खलासी के साथ बुरी तरह मारपीट की थी, जिससे वे घायल हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
घटना 29 अगस्त 2025 की है, जब पांडवपारा (कोरिया) निवासी सुनील कुमार जायसवाल का ट्रक, जिसका चालक सुरेंद्र सिंह और खलासी शनि सिंह थे, कोयला लेकर ओडिशा जा रहा था। सिलफिली के पास ट्रक की चपेट में एक खड़ी मोटरसाइकिल आ गई। भयभीत होकर ट्रक चालक मौके से भागने लगा, तभी कुछ अज्ञात युवकों ने ट्रक का पीछा किया। उन्होंने ट्रक को रुकवाकर चालक और खलासी को बाहर निकाला और लाठी-डंडों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों ने ट्रक में भी तोड़फोड़ की।
पीड़ित ट्रक मालिक की शिकायत पर गांधीनगर थाने में अपराध क्रमांक 508/25 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले में गवाहों के बयान दर्ज किए। गहन जांच और तलाशी के बाद, पुलिस ने पांच आरोपियों – मुकेश राय (43), रोहित साह (24), शशिकांत भगत (27), गोपाल विश्वास (33) और रणजीत विश्वास (38) को गिरफ्तार किया। ये सभी सूरजपुर जिले के जय नगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर सिलफिली के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पूरे ऑपरेशन में सहायक उप निरीक्षक सुभाष ठाकुर, आरक्षक रमन मंडल, अतुल शर्मा और राहुल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को दौड़ाकर पकड़ने वाले युवकों पर ट्रक मालिक की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।




