गणेश विसर्जन की खुशियां मातम में बदलीं, बेकाबू कार ने ली 6 साल के मासूम की जान , आठ घायल

अंबिकापुर: सीतापुर के आमाटोली गांव में रविवार शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन का जश्न उस वक्त खूनी हो गया, जब एक बेकाबू एसयूवी श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस गई। इस दुखद हादसे में 6 साल के मासूम रितेश पैंकरा की जान चली गई और 8 अन्य लोग घायल हो गए।
शाम करीब 5 बजे, भक्त गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए नाचते हुए जा रहे थे। अचानक, पीछे से आई एक तेज रफ्तार एसयूवी ने जुलूस को रौंद दिया। पलक झपकते ही वहां का माहौल चीख-पुकार और दहशत में बदल गया।
हादसे में घायल हुए लोगों में संध्या (22), सुरजमनी (24), अनाया (1), अनिता (45), दिव्यांशी (5), आसना (2), कल्पना (5) और कांता (40) शामिल हैं। सभी को तुरंत सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
गंभीर रूप से घायल रितेश के सिर में गहरी चोट लगी थी। उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में गहरा शोक है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।




