व्यापार जगत

GST में बड़े बदलाव के बाद 350cc से कम की बाइक्स-स्कूटर हुए सस्ते, हीरो, सुजुकी, होंडा और TVS Jupiter पर बड़ा फायदा.. पढ़े पूरी रिपोर्ट

केंद्र सरकार ने दोपहिया वाहनों पर लगने वाले जीएसटी (GST) की दरों में एक बड़ा सुधार किया है, जो 22 सितंबर से लागू होगा। इस फैसले से 350cc तक के स्कूटर और बाइक्स सस्ते हो जाएंगे, जबकि 350cc से ऊपर की बड़ी बाइक्स महंगी हो जाएंगी। इस कदम का सीधा असर देश के लाखों दोपहिया खरीदारों पर पड़ेगा।
350cc से कम के स्कूटर और बाइक्स हुए सस्ते
इस नए जीएसटी सुधार के तहत, 350cc से कम इंजन क्षमता वाले वाहनों पर लगने वाले जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। यह बदलाव भारत के लगभग 98% दोपहिया खरीदारों के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाले वाहन इसी कैटेगरी में आते हैं।

प्रमुख मॉडल और उनकी नई कीमतें:

* हीरो (Hero): भारत की सबसे लोकप्रिय बाइक Hero Splendor Plus ₹80,216 की जगह अब ₹72,194 में मिलेगी, जिससे ₹8,022 की बचत होगी। Hero HF Deluxe पर ₹6,581 और Hero Xtreme 125R पर ₹9,913 की कमी आएगी।

* बजाज (Bajaj): बजाज की कम्यूटर और स्पोर्ट्स बाइक्स पर भी बड़ा फायदा होगा। Bajaj Platina 100 की कीमत में ₹7,062, Bajaj Pulsar 125 में ₹8,518 और Bajaj Pulsar 150 में ₹11,374 की कमी होगी।

* टीवीएस (TVS): टीवीएस के स्कूटर और बाइक दोनों पर ही अच्छी छूट मिलेगी। TVS Jupiter 110 की कीमत में ₹8,122 की कमी होगी, जबकि TVS Jupiter 125 की कीमत ₹8,930 कम हो जाएगी। बाइक सेगमेंट में TVS Apache RTR 160 पर ₹12,142 और TVS Apache RR 310 पर ₹23,999 तक की कटौती होगी।

* होंडा (Honda): होंडा के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Activa पर ₹9,157 और Activa 125 पर ₹9,627 का फायदा मिलेगा। बाइक्स में Honda Shine 125 पर ₹9,035 और Honda Unicorn पर ₹12,073 की बचत होगी।

* सुजुकी (Suzuki): लोकप्रिय स्कूटर Suzuki Access 125 भी अब ₹9,100 सस्ता हो जाएगा।

* रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield): रॉयल एनफील्ड के 350cc मॉडल्स भी सस्ते हो जाएंगे। Classic 350 पर ₹19,726, Bullet 350 पर ₹17,663 और Hunter 350 पर ₹17,675 की बचत होगी।

* यामाहा (Yamaha): यामाहा की R15 V4 की कीमत में ₹18,978 और MT15 V2.0 में ₹16,955 की कमी आएगी।
350cc से ऊपर की बाइक्स हुईं महंगी

वहीं, 350cc से अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों को सरकार ने ‘लग्जरी या अहितकर’ उत्पादों की श्रेणी में रखा है। इन पर अब 40% का भारी भरकम टैक्स लगेगा, जिससे इनकी कीमतें काफी बढ़ जाएंगी।

* रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield): रॉयल एनफील्ड के 450-650cc इंजन वाले सभी मॉडल महंगे होंगे।

* बजाज (Bajaj): बजाज की Pulsar NS400Z और Dominar 400 जैसी बाइक्स की कीमतें बढ़ेंगी।

* केटीएम (KTM): भारत में लोकप्रिय KTM की 390 रेंज पर भी इस टैक्स का सीधा असर पड़ेगा।

* ट्रायम्फ (Triumph): भारत में बनी Triumph Speed 400 और Scrambler 400 X भी इस कैटेगरी में आने के कारण महंगी हो जाएंगी।

खरीदारों पर क्या पड़ेगा असर?

यह जीएसटी सुधार आम खरीदार के लिए एक सकारात्मक कदम है, क्योंकि इससे रोजमर्रा के इस्तेमाल वाली कम्यूटर बाइक्स और स्कूटर किफायती हो गए हैं। उम्मीद है कि कीमतों में कमी आने से इनकी बिक्री और मांग में बढ़ोतरी होगी। वहीं, बड़े इंजन वाली बाइक्स के शौकीनों के लिए यह खबर निराशाजनक है, क्योंकि उन्हें अब इन वाहनों के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। कंपनियों पर निर्भर करेगा कि वे इस बढ़े हुए टैक्स का कितना बोझ ग्राहकों पर डालते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button