बस्तर में माओवादियों ने ‘जन अदालत’ में युवक की हत्या की, तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने का आरोप

जगदलपुर- बस्तर में माओवादियों ने ‘जन अदालत’ में युवक की हत्या की, तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने का आरोप
बस्तर के बिनगुंडा गांव में 28 वर्षीय माणेश नुरेटी की माओवादियों ने ‘जन अदालत’ में हत्या कर दी। माणेश ने 15 अगस्त को माओवादी स्मारक पर तिरंगा फहराया और स्कूली बच्चों व ग्रामीणों के साथ राष्ट्रगान गाया, जिसे माओवादियों ने अपराध माना। ग्रामीणों के अनुसार, माओवादियों ने वीडियो देखकर माणेश को जंगल में बुलाया और सैकड़ों लोगों के सामने मौत की सजा दी। पुलिस को अभी परिवार से संपर्क नहीं हो सका है। कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या राष्ट्रीय आयोजन का उत्सव हत्या का कारण बना। माणेश 12वीं तक पढ़ा था और क्षेत्र के विकास में योगदान दे रहा था। बस्तर में इस बार कई गांवों में पहली बार तिरंगा फहराया गया, जो माओवादियों के लिए चुनौती बना।





