
शराब के नशे में धुत होकर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा करने और डॉक्टर व स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में सरकारी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। घटना बीते 15 अगस्त की शाम की है, जब आरोपी ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। आरोपी की पहचान प्रबोध एक्का (40) के रूप में हुई है, जो जशपुर जिले के तलासिली सोनक्यारी का रहने वाला है और रेहड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के डॉ. आफताब अंसारी ने थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, 15 अगस्त, 2025 की शाम करीब 7:30 बजे आरोपी प्रबोध एक्का शराब के नशे में अस्पताल पहुंचा। उसने डॉक्टरों और स्टाफ के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। आरोप है कि उसने जान से मारने की धमकी भी दी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान उसने सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न की, जिससे अस्पताल में भय का माहौल बन गया।
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर शंकरगढ़ थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन धाराओं में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 115(2), 132, 221, 324(3), सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3, छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 2002 की धारा 36(च)2, और छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा संस्थान (हिंसा तथा संपत्ति की क्षति या हानि की रोकथाम) अधिनियम 2010 की धारा 4 शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए गए, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।




