इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन बनाने के बहाने पीड़िता को बिहार बुलाकर किया अनाचार, सूरजपुर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

सूरजपुर। चांदनी थाना क्षेत्र की एक युवती ने भोजपुरी फिल्मों में हीरोइन बनाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने 1 जुलाई, 2025 को चांदनी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2023 में इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती पटना निवासी चिंतामणि से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे भोजपुरी फिल्मों में हीरोइन या सिंगर बनाने और हर महीने 1.5 लाख रुपये देने का लालच दिया। पीड़िता उसके झांसे में आकर पटना पहुंची, जहां आरोपी ने उसे एक किराए के कमरे में ले जाकर उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया। इसके बाद उसने पीड़िता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर उसके साथ अनाचार किया।
करीब एक महीने बाद, पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर अपने घर वापस लौट आई। इसके बाद आरोपी ने उसे फोन कर पैसे मांगने लगा और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। डर के मारे पीड़िता एक बार फिर पटना गई, जहां आरोपी ने उसके साथ दोबारा अनाचार किया और अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर फर्जी आईडी के माध्यम से वायरल कर दिया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चिंतामणि के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(2), 127(3), 87, 64(2), 308(2), 351(2) और आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत मामला दर्ज किया।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम पटना, बिहार के लिए रवाना हुई। पुलिस ने तकनीकी और अन्य सूचनाओं की मदद से 35 वर्षीय आरोपी चिंतामणि को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वीडियो बनाने और वायरल करने में इस्तेमाल किया गया एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, प्रधान आरक्षक ईशित बेहरा, प्रधान आरक्षक दीपक दुबे, सुशील तिवारी और आरक्षक विकास मिश्रा की अहम भूमिका रही।



