लखनपुर
नेशनल हाईवे 130 मे अनियंत्रित ट्रक 25 फीट खाई में गिरी, बार-बार बचे चालक और खलासी
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लहपटरा खेखरा नाला समीप बाइक सवारों को बचाने के ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर धान लोड ट्रक 25 फीट खाई में जा गिरी ट्रक में सवार चालक और खलासी बाल बाल बच गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा बताया जा रहा है कि लखनपुर जय दुर्गा राइस मिल से धान लोड कर ट्रक उत्तराखंड के हरिद्वार जा रहा था। ट्रक चालक जैसे ही लहपटरा खेखरा नाला के समीप पहुंचा सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में ट्रक 25 फीट खाई में जा गिरी।






