थाना प्रभारी का करंट लगने से निधन…

सीतापुर (सूरगुजा): जशपुर जिले के नारायणपुर थाने में पदस्थ निरीक्षक राम साय पैंकरा का शनिवार, 27 जुलाई 2025 को उनके गृहग्राम सुर, थाना सीतापुर में करंट लगने से दुःखद निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार, निरीक्षक राम साय पैंकरा अपने पुराने मकान में सीपेज (रिसाव) की समस्या को ठीक करने के उद्देश्य से आवश्यक सामान ढूंढने गए थे। पुराने घर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण उनका हाथ खुले बिजली के तार से छू गया, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े।
जब उनकी पत्नी उन्हें ढूंढते हुए पुराने घर पहुँचीं, तो उन्होंने देखा कि बिजली का तार राम साय पैंकरा के हाथ से चिपका हुआ था और उसमें से चिंगारी निकल रही थी। उनकी पत्नी ने झाड़ू की सहायता से तार को अलग किया, लेकिन तब तक निरीक्षक राम साय पैंकरा का निधन हो चुका था।
इस मामले में सूचक की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में मर्ग क्रमांक 141/25 कायम कर जाँच में लिया गया है। इस घटना से पुलिस विभाग और उनके गृहग्राम में शोक की लहर है।
Certainly! Here’s the news report in Hindi:
जशपुर पुलिस निरीक्षक का बिजली के करंट से निधन, विभाग में शोक की लहर
जशपुर, 27 जुलाई, 2025 – जशपुर जिले के नारायणपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रामसाय पैंकरा का आज सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र स्थित उनके गृहग्राम सुरगाँव में बिजली के करंट की चपेट में आने से दुखद निधन हो गया। उनके असामयिक निधन से जशपुर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
निरीक्षक पैंकरा आज, 27 जुलाई 2025 को पुलिस मुख्यालय द्वारा चंदखुरी में आयोजित सात दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स पूरा करने के बाद अपने घर लौटे थे। उनका अगले साल फरवरी 2026 में सेवानिवृत्त होना तय था।
2 जनवरी 1964 को जन्मे, श्री रामसाय पैंकरा ने 1 जून 1983 को मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक आरक्षक के रूप में पुलिस सेवा में प्रवेश किया था। उन्होंने धीरे-धीरे पदोन्नति प्राप्त की, 1995 में प्रधान आरक्षक, 2004 में सहायक उप-निरीक्षक (ASI), 2009 में उप-निरीक्षक (SI) और 2014 से निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। जशपुर जिले में अपने शानदार करियर के दौरान, उन्होंने फरसाबहार, बगीचा, दुलदुला सहित विभिन्न थानों और यातायात विभाग में भी अपनी सेवाएं दी थीं।
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह ने इस क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया। एसएसपी सिंह ने कहा, “निरीक्षक रामसाय पैंकरा का निधन पुलिस विभाग के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। वे अत्यंत सरल, सौम्य और व्यवहारकुशल व्यक्तित्व के धनी थे। वे हमेशा अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को तत्परता से पूरा करते थे। मैं उन्हें अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।”
निरीक्षक पैंकरा को उनके सहयोगियों और समुदाय द्वारा एक सीधे, सौम्य और मिलनसार अधिकारी के रूप में व्यापक रूप से सम्मान दिया जाता था। कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा और उनका मिलनसार स्वभाव हमेशा याद किया जाएगा।




