स्कूली छात्रा से छेड़छाड़: युवक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

लखनपुर : लखनपुर थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसमें फिरोज खान नामक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना 23 जुलाई को दोपहर में हुई जब कक्षा नौवीं की छात्रा स्कूल से लंच छुट्टी के बाद अपने घर जा रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जमगला निवासी फिरोज खान ने छात्रा का रास्ता रोका और उससे “आई लव यू, तुम मुझे प्यार करती हो कि नहीं!” कहकर डराया। छात्रा डरकर वहां से भाग गई और तुरंत अपने स्कूल के शिक्षकों और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद, 25 जुलाई, शुक्रवार को छात्रा ने अपने परिजनों के साथ लखनपुर थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। लखनपुर पुलिस ने आरोपी फिरोज खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 79, 75(1)(I), (IV)(3) और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।





