सूरजपुर

सूरजपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन मुस्कान’ सफल: 13 साल पहले सूरजपुर से लापता बच्चा युवावस्था में बिहार के समस्तीपुर में ठेला पर फल बेचता में मिला

सूरजपुर: गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत सूरजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 13 साल पहले लापता हुए एक बालक को बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से ढूंढ निकाला है। बालक उस वक्त 15 साल का था और अब 25 साल का हो चुका है। पुलिस ने उसे ठेले पर फल बेचते हुए पाया और उसके पिता ने उसकी पहचान की।
यह मामला 2012 का है, जब ओड़गी थाना क्षेत्र का एक लड़का बिना बताए घर से चला गया था। उसके पिता ने 9 अगस्त 2017 को ओड़गी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद धारा 363 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
डीआईजी और एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर गुमशुदा बच्चों के मामलों को गंभीरता से लेते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में ओड़गी पुलिस की टीम लगातार खोजबीन कर रही थी। शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस टीम ने लड़के के पिता के साथ बनारस, प्रयागराज के अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और आश्रमों में तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
आखिरकार, पुलिस टीम बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहाँ उन्होंने एक लड़के को ठेले पर फल बेचते हुए देखा। लड़के के पिता ने उसे पहचान लिया और पुलिस के साथ उसके पास पहुंचे। बेटे ने भी 13 साल बाद अपने पिता को पहचान लिया। पुलिस टीम ने 22 जुलाई 2025 को 25 वर्षीय बालक को दस्तयाब कर ओड़गी वापस लाया और कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया।
परिवार ने इतने लंबे समय बाद अपने बेटे को वापस पाकर सूरजपुर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी फर्दीनंद कुजूर, एएसआई अमरेश सिंह, आरक्षक जितेंद्र पटेल और अमरेन्द्र दुबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने बताया कि लड़का अपनी मर्जी से घर से गया था। इन 13 सालों में उसने भीख मांगकर, आश्रमों में रहकर और बाद में फल बेचकर अपना गुजारा किया। पुलिस ने इस मामले में संवेदनशीलता और लगन के साथ काम किया, जिसके परिणामस्वरूप यह बड़ी सफलता मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button