अंबिकापुर में कांवड़ यात्रा के लिए आज रात 10 बजे से वाहनों पर प्रतिबंध, पुलिस द्वारा ट्रेफिक एडवाइजरी जारी

अंबिकापुर: सरगुजा जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आज देर शाम 10 बजे से खरसिया रोड और रामानुजगंज रोड पर भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। यह प्रतिबंध 21 जुलाई 2025 की सुबह 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा, श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) ने कांवड़ यात्रा के दौरान उमड़ने वाली भीड़ और संभावित यातायात दबाव को देखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।
प्रतिबंधित मार्ग और समय:
पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, शंकरघाट मंदिर से लेकर लुचकी घाट, चेंद्रा, रघुनाथपुर, बतौली, और आगामी रूट पर पड़ने वाले रामानुजगंज रोड पर 20 जुलाई 2025 की रात 10:00 बजे से 21 जुलाई 2025 की सुबह 12:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश और निकासी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसमें ककना मोड़ से रामानुजगंज चौक/बंगाली चौक से लेकर खरसिया नाका/भारत माता चौक तक का क्षेत्र भी शामिल है। इसी तरह, खरसिया रोड पर भी आज शाम 10:00 बजे से कल सुबह 12:00 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अंबिकापुर-बतौली मार्ग पर भी इसी अवधि के लिए पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है।
डायवर्सन पॉइंट्स जारी:
यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए सरगुजा पुलिस ने डायवर्सन पॉइंट्स भी तय किए हैं:
* रामानुजगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन ककना मोड़ से कल्याणपुर होते हुए अंबिकापुर आ-जा सकेंगे।
* रामानुजगंज रूट पर जाने वाले सभी भारी वाहन प्रताप रोड से कल्याणपुर होते हुए ककना मोड़ रामानुजगंज रोड पर आ-जा सकेंगे।
* बिलासपुर रोड से बनारस जाने वाले वाहन निर्धारित मार्ग पर आ-जा सकेंगे।
* मनेन्द्रगढ़ रोड से आने वाले भारी वाहन बिलासपुर रोड व बनारस रोड पर आ-जा सकेंगे।
पुलिस की अपील:
सरगुजा पुलिस ने भारी वाहन संचालकों से अपील की है कि वे दिए गए दिनांक और समय के दौरान अपने वाहनों को इन प्रतिबंधित रूटों पर न भेजें। पुलिस का कहना है कि यह कदम कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने, यातायात जाम की समस्या को दूर करने और संभावित सड़क दुर्घटनाओं से जनहानि को रोकने के लिए आवश्यक है। यातायात शाखा और संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
भारी वाहनों की आगे की निकासी:
प्रतिबंध के बाद, बिलासपुर, बनारस, सूरजपुर, बलरामपुर जाने वाले भारी वाहनों को 21 जुलाई 2025 को दोपहर 12:00 बजे के बाद छोड़ा जाएगा, जबकि रायगढ़ रोड के भारी वाहनों को 22 जुलाई 2025 को दोपहर 12:00 बजे के बाद ही आवागमन की अनुमति मिलेगी।




