होटल व्यवसायी एवं गार्ड से होटल मे मारपीट का मामला: 7 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी गोरा खान से स्टील रॉड बरामद


अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस ने एक होटल के गार्ड और व्यवसायी के साथ मारपीट के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त स्टील की रॉड भी मुख्य आरोपी गोरा खान के पास से बरामद कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, गोरा खान, विशाल मिंज और सिद्धार्थ त्रिपाठी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया कि 8 जुलाई 2025 को दीपक जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विकास सोनी, चुम्मा शर्मा उर्फ दीपक शर्मा, विशाल मिंज, राहुल सिंह, अविनेन्द्र सिंह उर्फ सिप्पू, सिद्धार्थ त्रिपाठी, गोरा खान और अन्य लोगों ने उनके होटल के सामने अपनी गाड़ियां बेतरतीब तरीके से खड़ी कर दी थीं। जब होटल गार्ड सूरज ने उन्हें गाड़ी सही से खड़ी करने को कहा, तो सभी मिलकर उसे गाली-गलौज करने लगे। दीपक जायसवाल और उनके चाचा सतीश जायसवाल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी लात-घूसों, स्टील की रॉड और हॉकी स्टिक से मारपीट की, जिससे तीनों को चोटें आईं।
इस मामले में धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया गया था। जांच के दौरान, घटनास्थल का निरीक्षण, गवाहों के बयान और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा के बाद मामले में धारा 191(2), 191(3), 234, 333 बी.एन.एस. भी जोड़ी गईं।
पुलिस ने बताया कि पहले चुम्मा शर्मा उर्फ दीपक शर्मा और विकास सोनी उर्फ भोला सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी थी।
पुलिस टीम ने अग्रिम जानकारी के आधार पर फरार आरोपियों अविनेन्द्र सिंह उर्फ सिप्पू, विशाल मिंज, राहुल सिंह, सिद्धार्थ त्रिपाठी उर्फ सिद्ध और गोरा खान उर्फ मो. जावेद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। गोरा खान के कब्जे से मारपीट में इस्तेमाल स्टील की रॉड भी जब्त की गई है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक दीपक पाण्डेय, अमरेश सिंह, मनीष सिंह, जितेश साहू, संजीव चौबे, दीपक दास और रमेश राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


