जशपुर

मक्के का अच्छा दाम दिलाने का झांसा देकर व्यापारी से ₹38 लाख की ठगी के आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

पुलिस ने धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में मुख्य आरोपी मिथलेश साहू (32 वर्ष, निवासी पंडरापाठ, थाना बगीचा, जिला जशपुर) को झारखंड के निरशा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पत्थलगांव के एक व्यापारी से ₹38 लाख 37 हज़ार की ठगी करने और सन्ना के एक अन्य व्यापारी से चावल दिलाने के नाम पर ₹80 हज़ार हड़पने का आरोप है। जशपुर पुलिस ने मिथलेश साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि इस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश जारी है।
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मारुति राइस मिल और मारुति फ्लाई ऐश ब्रिक्स के संचालक विकास अग्रवाल ने 22 जून 2025 को पत्थलगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, मिथलेश साहू ने अपने साथियों बैजनाथ साहू, अंशु अग्रवाल और फिरोज अंसारी के साथ मिलकर 10 दिसंबर 2024 को विकास अग्रवाल को मक्के का अच्छा दाम दिलाने का झांसा दिया। इस झांसे में लेकर उन्होंने 15 मई 2025 तक अलग-अलग किस्तों में ₹38 लाख 37 हज़ार कीमत का 160 टन मक्का ले लिया, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। इस मामले में आरोपी मिथलेश साहू और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) और 3(5) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।
इसी तरह का एक और मामला सन्ना थाना क्षेत्र में दर्ज है। आरोपी मिथलेश साहू ने अपने साथी अंशु अग्रवाल के साथ मिलकर ग्राम सन्ना के किराने की दुकान चलाने वाले संतकुमार यादव को चावल की बोरी दिलवाने के नाम पर ₹80 हज़ार ठग लिए थे। संतकुमार यादव की शिकायत पर सन्ना थाने में भी बीएनएस की धारा 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इन दोनों मामलों में आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। मामलों की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। इस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने और तकनीकी सहायता से आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी मिथलेश साहू झारखंड राज्य के निरशा गांव में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल झारखंड पहुंचकर निरशा गांव से घेराबंदी कर आरोपी मिथलेश साहू को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी मिथलेश साहू ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की भी लगातार तलाश कर रही है और उम्मीद है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस कार्रवाई में पत्थलगांव थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक पदुम वर्मा और महिला आरक्षक तुलसी रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button