अम्बिकापुर
MRF कैंपस प्लेसमेंट: अंबिकापुर ITI के 19 छात्रों को मिली नौकरी

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अंबिकापुर द्वारा दिनांक 1 जुलाई 2025 को आयोजित कैंपस चयन कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित कंपनी एम.आर.एफ. द्वारा विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षणार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। कुल 39 प्रशिक्षणार्थियों ने इस चयन प्रक्रिया में भाग लिया।
एसेसमेंट अधिकारी श्री सुमीत दुबे ने बताया कि 19 प्रशिक्षार्थियों का कंपनी द्वारा चयन किया गया है।
संस्था के प्राचार्य श्री चंदेश्वर पैकरा ने चयनित प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा बताया कि इस प्रकार के कैंपस चयन से निजी क्षेत्र में बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि भविष्य में और अधिक कंपनियों को आमंत्रित कर कैंपस चयन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।




